500 सालों बाद राम नगरी में भव्य दिवाली500 सालों बाद राम नगरी में भव्य दिवाली

अपने आराध्य के स्वागत में रामनगरी तैयार है। अयोध्या में आज 500 साल बाद राम वाली दिवाली है और इस बार तैयारियां भी भव्य और दिव्य की गई है। आज दीपोत्सव से लेकर प्रभु का पुष्पक विमान में आगमन तक खुशियां से भर देने वाला होगा। बता दें कि, मंगलवार शाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा।

प्रभु श्री राम के विराजमान होने के बाद अयोध्या में पहली दीपावली को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। राम मंदिर में 496 साल बाद पहली बार दीपावली भव्यता के साथ मनाई जा रही है। राम मंदिर में दो दिनों तक दीपावली का महा उत्सव चलेगा।

पूरे शहर में आज भगवान श्री राम के चरित्र की झांकियां भी सजेंगी और भ्रमण करेंगी। वहीं, इस साल अयोध्या में प्रदूषण मुक्त ग्रीन आतिशबाजी भी नया क्रीतिमान भी गढ़ेगी। पर्यावरण को बिना किसी नुकसान पहुंचाए 120 से 600 फीट की ऊंचाई तक आसमान में बिखरेगी और इस अद्भुत दृश्य को पांच किलोमीटर तक लोग आसानी से देख सकेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *