World Cup 2024 में अफगानिस्तान का धमाल, विश्व भर में हो रही तारीफWorld Cup 2024 में अफगानिस्तान का धमाल, विश्व भर में हो रही तारीफ

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की सरहाना पूरे विश्व भर में हो रही है। पूरे देश को जश्न में सराबोर कर दिया और लोग सड़कों पर खुशियां बांटने निकल पड़े।

बता दें कि, सुपर आठ के वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर आठ रन से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उसने आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया।

वहीं, इससे पहले ग्रुप चरण में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इन शहरों की तस्वीरें एक्स पर डाली है । इसके साथ कैप्शन दिया है,‘‘ देखो कि सफलता के हमारे लिये क्या मायने हैं ।’’

बता दें कि, एक और पोस्टर में हजारों प्रशंसकों को सड़कों पर , अपने घरों की बालकनी में और दुकानों की छतों पर जश्न मनाते देखा गया। कैप्शन में कहा गया ,‘‘ उन्हें पता है कि टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के नायकों की जीत का जश्न कैसे मनाना है ।’’

 

By admin