दीवाली पर बॉक्स ऑफिस में दो बड़ी फिल्में धमाका करने आ रही है। 1 नवंबर को अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। वहीं, दोनों ही फिल्मों के मेकर्स ज्यादा स्क्रीन के लिए खींचतान चल रही है लेकिन इन सबके बीचे में ‘भूल भुलैया 3’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि, दोनों ही फिल्मों का यह सीक्वल है और मोस्ट अवेटेड फिल्में है। दोनों फिल्मों के पार्ट ने धमाल मचाया था। अनीस बज्मी निर्देशित फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव दमदार कास्ट है जिसके बाद ‘भूल भुलैया 3’ से उम्मीदें और ज्यादा बढ़ गई हैं।
हॉरर-कॉमेडी फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई हैं। सैकनिल्क ने फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग के अब तक के आंकड़े शेयर किए हैं। जिसके मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ के फर्स्ट डे के लिए अब तक देश भर में 2 डी फॉर्मेंट में 3 हजार 7 सौ 67 टिकट सेल हुए हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले 10.66 लाख की एडवांस बुकिंग की है। वहीं ब्लॉक सीट के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग में कमाई 60.26 लाख हो चुकी है।