Site icon Channel 4 News India

अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे एक्टर सैफ अली खान, जानिए कैसी है अब तबीयत ?

सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया। सैफ डॉक्टर्स की टीम के ऑब्ज़र्वेशन में है। वहीं, अब एक अच्छी खबर ये है कि वो पहले से ज्यादा बेहतर है और वो तेजी से रिकवर कर रहे है। सैफ 5 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद अब अपने घर लौटने वाले है। आज उन्हें डिस्चार्ज मिलने वाला है।

मुंबई के लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, सैफ अली खान को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार कल ही रात डिस्चार्ज के लिए पेपर सबमिट कर दिए गए थे और सैफ को आज 10 से 12 बजे तक छुट्टी मिल जाएगी।

बता दें कि, अभिनेता पर हुए हमले के बाद उनके फैंस सेहत को लेकर काफी चिंतित थे और उनके जल्दी ठीक होकर घर लौटने का बेसब्री से इंतजार है। आपको जानकारी देते हुए बताए कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर पर बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शाहजाद चोरी के इरादे से घर में घुसा था और 1 करोड़ रुपये की मांग की थी।

वहीं, जब अभिनेता ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो उसने सैफ अली खान पर चाकू से 6 बार वार किए थे जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। खून से लथपथ सैफ को ऑटो में बैठाकर आधी रात को लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी दो सर्जरी हुई। लेकिन आज उन्हें डिस्चार्ज मिलने वाला है कि हालांकि उन्हें कुछ दिनों तक बेड रेस्ट पर रहना होगा।

Exit mobile version