दुनियाभर के सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ धूम मचा रही है। वहीं, इस बीच सुपरस्टार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में एक्टर को गिरफ्तार किया है। अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
बता दें कि, 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी। महिला की मौत पर अल्लू अर्जून और उनकी टीम ने भी शोक व्यक्त किया था और एक्टर ने उनके परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद करने का भी वादा किया था।
वहीं, एक्टर की गिरफ्तारी का भी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्हें ले जाते हुए देखा जा सकता है। अल्लू अर्जुन अपनी पत्नी से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है। एक्टर वीडियो में चाय पीते हुए नजर आए और चाय खत्म करने के बाद वो पुलिस के साथ उनकी गाड़ी बैठकर पुलिस स्टेशन के लिए चले जाते है। वहीं, अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या होता है ?