बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अब एक नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। बता दें कि, एक्टर ने एक दिन पहले ही इस बात कि पुष्टि की थी कि फिल्मकार रोहित शेट्टी निर्मित सिंघम की कड़ी की तीसरी फिल्म 15 अगस्त के दिन नहीं आएगी।
अजय देवगन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्टर के साथ यह जानकारी दी। आपको बता दें कि, यह फिल्म रोहित शेट्टी की पुलिस बल पर आधारित फिल्मों में पांचवीं हैं। इनमें रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ (2018) और अक्षय कुमार अभिनीत ‘सूर्यवंशी’ (2021) भी शामिल हैं।