श्री राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने लखनऊ PGI में अंतिम सांस ली। बता दें कि, 3 फरवरी के दिन सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज के बाद गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ PGI के न्यूरोलॉजी वार्ड के HDU में एडमिट कराया गया था।
आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य प्रदीप दास ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के पीजीआई में सुबह करीब 8 बजे उनका निधन हुआ है। सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर PGI से अयोध्या लाया जा रहा है और उनके पार्थिव शरीर को अयोध्या लेकर शिष्य निकल चुके हैं। बता दें कि, उनका अंतिम संस्कार कल (13 फरवरी) अयोध्या में सरयू नदी के किनारे होगा।