संदीप पाठकAAP नेता संदीप पाठक ने CM Saini को बताया 'घोषणा मंत्री'

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को ‘घोषणा मंत्री’ बताया जबकि, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर पर भी तंज कसते हुए कहा कि, पार्टी ने उन्हें इसलिए हटाया क्योंकि उन्होंने हरियाणा का बेड़ा गर्क कर दिया था।

संदीप पाठक ने आम आदमी पार्टी की तैयारियों को लेकर भी कहा कि, हमारी रणनीति साफ है लोकसभा वाइस हमारी बड़ी रैलियां होगी। अरविंद केजरीवाल की गारंटी को घर-घर तक लेकर जाएंगे। बाकि पार्टियां क्या कर रही है उसमें ज्यादा बोलने का कुछ है नहीं।

संदीप पाठक ने पार्टियों पर कसा तंज

आप नेता ने कहा कि, इनके पिछले से पिछले चुनाव देख लीजिए ये वो ही झूठ बोलते है जो झूठ पिछली बार बोल इस बार भी आकर बोल दिया। सिर्फ लड़ाई दो तरफ से है, एक तरफ सच्चाई है और दूसरी तरफ पैसे का पावर का धन बल और असत्य है। सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने आगे कहा कि, हमे हरियाणा में जनता के लिए स्कूल कैसे बनना है, अस्पताल कैसे बनाए, किसानों का सम्मान कैसे हो? इन सब चीजों पर ध्यान देना है ना कि इसकी टोपी उसके सिर इसकी उसके सर…

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *