दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। वहीं, चुनाव के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरी नगर सीटर पर अपने उम्मीदवार बदल दिए है। अब नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि, नरेला से दिनेश भारद्वाज की जगह शरद चौहान को टिकट दिया गया है। शरद चौहान AAP के मौजूदा विधायक हैं। हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है।
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषण की थी लेकिन अब नामांकन से पहले पार्टी ने दो उम्मीदवारों को बदल दिया है। बता दें कि, दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है और 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं।