शिक्षिका

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक शिक्षिका बुजुर्ग महीला को टक्कर मार कार छोड़कर फरार हो गई। 67 वर्षीय बुजुर्ग महीला मंदिर से पूजा कर लौट रही थी तभी एक कार सवार अध्यापिका ने महिला को ना सिर्फ टक्कर मारी बल्कि उसे करीब 30 मीटर तक घसीटा भी। अध्यापिका ने आगे जाकर कार रोकी और फिर कार छोड़कर भाग गईं। बुजुर्ग महिला को उनके बेटे ने राहगीरों की मदद से कार के नीचे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते को लेकर बात चल रही थी। अब आई शिकायत पर बीपीटीपी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पुलिस को ये शिकायत गांव खेड़ी खुर्द के निवासी राजेश ने दी है। उनका कहना है कि 26 मार्च की सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बुजुर्ग मां गायत्री देवी मंदिर से पूजा कर लौट रही थीं। राजेश भी मां के साथ ही थे। तभी एक कार आई और इनकी मां को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला कार के नीचे फंस गई और कार सवार उन्हें करीब 30 मीटर तक घसीट ले गई। आरोप है कि सफेद रंग की ब्रेजा कार को गांव खेड़ी खुर्द के प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका अनु नरवत चला रही थीं। कुछ दूर जाकर वो कार छोड़कर भाग गईं। राजेश ने राहगीरों की मदद से अपनी मां को कार के नीचे से निकाला और घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। अब एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। महीला की हालत गंभीर बताई जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *