मार्च के समय परीक्षा परिणामों का समय है। इस समय तमाम कक्षाओं के परिणाम घोषित होते हैं और बच्चे पास होकर नई कक्षाओं में जाते हैं। और यही वो समय है जब कई बच्चे ऐसे होते हैं जो एग्जाम्स में अच्छा न कर पाने की वजह से फेल हो जाते हैं और यह दबाव वो झेल नहीं पाते और घातक कदम उठा लेते हैं।
वहीं, ऐसे में फरीदाबाद के सेक्टर 31 से एक मामला सामने आया है। यहां एक आठवीं क्लास के छात्र ने सामाजिक विज्ञान में फेल होने पर इतना तनाव महसूस हुआ कि उसने अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। छात्र की आत्महत्या से माता पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक छात्र अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा था। छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार छात्र के पास किसी तरह का सुसाइड नोट मिला है।
बता दें कि, जब अंश शाम तक अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो मां उसको देखने के लिए कमरे में गई। कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी। काफी खटखटाने के बाद जब दरवाज़ा नही खुला तो वो परेशान हो गई। फिर उन्होनें पीछे से जाकर कमरे में देखा तो अंश फंदे से लटका हुआ था। बेटे को फंदे पर लटका देख मां की चीख निकल गई। मां के शोर मचाने के बाद आसपास लोग इकट्ठा हो गए। मौजुदा लोगों ने फोन करके अंश के पिता जितेंद्र को घटना की जानकारी दी और सबने मिलकर अंश को फंदे से उतारा।
वहीं, सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सेक्टर-31 थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि स्वजन के अनुसार एक विषय में फेल होने पर वह तनाव में चल रहा था। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली।