Channel 4 News India

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले शुरू हो गया नया बखेड़ा, Team India की नई जर्सी पर पाकिस्तान का नहीं नाम

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होनी है लेकिन इससे पहले एक नया बवाल शुरू हो गया। इस टुर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान का नाम इस बार भारतीय टीम की जर्सी पर नहीं होगा। वहीं, पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले को लेकर एक समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि, बीसीसीआई क्रिकेट में राजनीति कर रहा है।

अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाकर ‘क्रिकेट में राजनीति कर रहा है’। इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। अब ऐसी खबरें है कि पाकिस्तान का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते है। हमारा ऐसा मानना है कि ICC ऐसा नहीं होने देगी वो पाकिस्तान का साथ देगी।

चैम्पियंस ट्रॉफी
चैम्पियंस ट्रॉफी

आपको बता दें कि, इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत खेले जाएंगे। जहां एक तरफ मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे तो वहीं, भारत के साथ होने वाले मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पीसीबी और आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर

 

ये भी पढ़ें:

सैफ के घर पर क्राइम सीन रिक्रिएट, आरोपी शरीफुल ने बताई उस रात की कहानी | Channel 4 News India

बेस्ट ड्रिंक जो घटा देगा मोटापा, जानिए इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका

बड़ौली और रॉकी पर गैंगरेप की FIR दर्ज करवाने वाली पीड़ित महिला आई सामने

Exit mobile version