जयपुर से खाटूश्याम जी जा रही जयपुर डीपो की रोडवेज बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई । मिली जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के रींग थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सरगोठ के पास यह हादसा हुआ। बस में तकरीबन 50 सवारिया मौजूद थी जिन्होंने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
बता दें कि, बस चालक को जैसे ही आग लगने का एहसालस हुआ तो उसने बस को सड़क किनार एक होटल के सामने खड़ा कर दिया। आग की जानकारी मिलते ही रींगस नगर पालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर तकरीबन 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आपको बता दें कि, बस में सवार करीब 50 यात्री सकुशल है। जयपुर डीपो की रोडवेज बस खाटूश्याम जी जा रही थी जो सरगोठ के समीप पहुंची तो उसमें आग लग गई।