सूटकेस

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मवई गांव के पास झाड़ियों में एक लाल सूटकेस में हाथ-पैर बंधी महिला की सिर कटी हुई अर्धनग्न लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस महिला के शव को सिमेंट के कट्टे में रखकर शूटकेस में बंद किया गया था। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन महिला की उम्र लगभग 25 साल के आसपास है।

वहीं, खेड़ीपुल थाना की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे डायल 112 पर सूचना मिली थी कि झाड़ियों में एक लाल रंग का शूटकेस पड़ा हुआ है और उससे दुर्गंध आ रही है, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शूटकेस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं शूटकेस को खोलने पर प्लास्टिक के कट्टे में बंद एक महिला का शव पाया गया, जो कि अर्धनग्न अवस्था था और उसका सिर कटा हुआ था। साथ ही उसके दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे।

जांच के चलते डीसीपी ने बताया की शव को करीब सप्ताह भर पहले झाड़ियों में फेंका गया होगा लेकिन लोगों को उस पर नजर नहीं गई, जिसके बाद शूटकेस में दुर्गंध आने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल खेड़ीपुल थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी का तलाश शरू कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के थानों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाने में लगी हुई है। हालांकि महीला की कोई पहचान नहीं हो पाई है। इसके अलावा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द की मामले को सुलझा लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

गाजियाबाद में RSS-BJP की हुई समन्वय बैठक, शामिल हुए सीएम योगी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *