एक बिहारी को गुजराती डरा नहीं सकता है। यह बिहार है, दिल्ली और झारखंड नहीं, एक बार हाथ तो लगाकर दिखाओ… हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। RJD प्रमुख तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार से लौटते समय पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह लैंड फॉर जॉब स्कैम के तहत लोगों को जेल भेज रहे हैं।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 34 साल के युवा को 75 साल के बुजुर्ग डराने की कोशिश कर रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि बिहारी गुजराती से डरता नहीं है। ये झारखंड और दिल्ली नहीं है, एक बार हाथ लगाकर तो दिखाइए। बिहारी किसी से डरता नहीं है, हमारे भगवान कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ है। एक 75 साल के बुजुर्ग एक 34 साल के नौजवान को धमकी दे रहे हैं कि हमें चुनाव हराओगे तो हम तुम्हें जेल भेज देंगे…जनता फैसला करेगी.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को काराकाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए कहा था कि हेलीकॉप्टर से घूमने का समय ज्यों ही पूरा होगा, लैंड फॉर जॉब स्कैम करने वालों के जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा। हालांकि, पीएम मोदी ने किसी का नाम नहीं लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव ने चैलेंज किया है।
तेजस्वी ने एक ओर जहां पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। वहीं दो पन्नों का खुला पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है। सोशल मीडिया एक्स पर लेटर की फोटो शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा- प्रधानमंत्री जी, आपके नाम खुला ख़त है। जरा समय निकाल जातिगत जनगणना, आरक्षण, मंडल कमीशन और संविधान पर अवश्य ही अपना ज्ञानवर्धन कर लीजिएगा ।