बिहार में बिल्डरों ने गजब खेल खेला है जिसके बारे में सुनेंगे तो माथा पकड़ लेंगे। दरअसल पूर्णिया नगर निगम के रहमत नगर इलाके में एक पुल बन रहा था। लोगों ने सोचा सरकार पुल बना रही है तो हमें फायदा होगा लेकिन जब इस पुल की लोगों को हकीकत पता लगी तो हैरान रह गए और कहने लगे की गजब का काटा है भाई ये तस्वीर में जो ये पुल ये दिखाई दे रहा है ना एकदम नकली ये भू माफियाओं और बिल्डरों की काली करतूत है जो अब सबके समाने आ गई है। दरअसल यहां कुछ घपलेबाज लोगों ने अपने ही पैसों से पुल बना दिया है और क्यों बनाया ये जानेंगे तो आपका भी सिर चकरा जाएगा। दरअसल इन लोगों की मंशा थी पुल बनाने से उनकी जमीन की कीमत बढ़ा जाएगी। इसीलिए इन्होंने कोसी नदी पर फर्जी पुल बनाकर खड़ा कर दिया लेकिन हैरानी बात ये है कि प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी।