ramkaran kala

किसानों पर लाठीचार्ज के एक दिन बाद हरियाणा शुगरफेड के विधायक रामकरण काला ने चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में जीटी रोड पर किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में हरियाणा शुगर फेडरेशन के चेयरमैन रामकरण काला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रामकरण काला शाहबाद से जननायक जनता पार्टी के विधायक हैं।

दुष्यंत चौटाला को सौंपा इस्तीफा

उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बजाय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को अपना इस्तीफा सौंपा है। अब उप मुख्यमंत्री को फैसला करना है कि काला के इस्तीफे को स्वीकृत करने के लिए वह मुख्यमंत्री के पास भेजते हैं अथवा नहीं। प्रदेश सरकार ने विधायक रामकरण काला को जजपा कोटे से चेयरमैन बनाया था।

रामकरण काला राज्य में ऐसे तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने किसानों के हितों की दुहाई देते हुए इस्तीफा दिया है। उनसे पहले चरखी दादरी के निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान ने किसान संगठनों के आंदोलन के दौरान चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था, जबकि ऐलनाबाद के इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधायक पद से ही त्यागपत्र दे दिया था।

किसान आंदोलन से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे रामकरण काला

रामकरण काला किसानों के आंदोलन से सबसे अधिक प्रभावित हैं। सूरजमुखी की सबसे अधिक खेती कुरुक्षेत्र जिले में ही होती है। सूरजमुखी का एमएसपी 6400 रुपये प्रति क्विंटल था। केंद्र सरकार ने गत दिवस ही सूरजमुखी के एमएसपी में बढ़ोतरी कर इसे 6760 रुपये प्रति क्विंटल किया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *