Delhi Suicide

इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत से पहले का वीडिया सोशल मीडिया पर आप सभी ने जरूर देखा होगा लेकिन ऐसा ही एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी अब सामने आया है। पुनीत के परिवार वालों ने सोचा नहीं था कि साल के अंत में उनका बेटा इस तरह से उन्हे छोड़कर चला जाएगा। दरसअल दिल्ली के मॉडल टाउन में रहने वाले पुनीता खुराना का परिवार साल 2024 को कभी नहीं भूल पाएगा। 31 दिसंबर की शाम को मॉडल टाउन इलाके के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की।

बता दें कि, पुनीत खुराना की शादी साल 2016 में शादी हुई थी। उनका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा था। पुनीत के परिवार का आरोप है वो अपनी पत्नी से परेशान था। पुनीत ने भी अतुल सुभाष की तरह आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाया था जो की पुलिस के पास है। हालांकि उस वीडियो में पुनीत ने किन बातों का जिक्र किया है ये सामने नहीं आया है लेकिन परिवार के मुताबिक पुनीत ने आखिरी बार पत्नी से फोन पर बात की थी।

वहीं, परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पुनीत और उनकी पत्नी के बीच फोन पर बिजनेस को लेकर बातचीत हुई थी। दरअसल पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था और दोनों उसमें पार्टनर थे। परिवार का आरोप है कि उनका तलाक का केस चल रहा है इसका ये मतलब नहीं है कि वह उसको बिजनेस से अलग कर देंगे।

पुनीत की मां का कहना है कि पुनीत की पत्नी ने दोनों के बीच की कॉल रिकॉर्डिंग किसी रिश्तेदार को भेज दी थी जिसके बाद पुनीत ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने पुनीत की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही उन्होंने उसकी पत्नी को फोन जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। हालांकि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ ये तो जांच का विषय है। लेकिन पुनीत खुराना की आत्महत्या के केस के बाद फिर से हम सबके सामने अतुल सुभाष का वो वीडियो सामने आ जाता है जिसमे अतुल आत्महत्या करने से पहले अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर सवाल उठा रहे थे।

Rahul Rawat

By Rahul Rawat

राहुल रावत उत्तराखंड के अलमोडा जिले के रानीखेत क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. राहुल ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में बैचलर किया है. राहुल 4 Iconic Media समूह से पहले एम.एच वन न्यूज, एसटीवी हरियाणा न्यूज, वी न्यूज डिजिटल चैनल, में भी काम कर चुके हैं. करीब 5 साल के इस सफर में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब की राजनीति को करीब से देखा, समझने की कोशिश की जो अब भी जारी ही है.राहुल हरियाणा विधानसभा चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक कवर किया है