राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया जहां उन्हें जेल नंबर 2 में रखा जाएगा। दिल्ली शराब नीति मामले में उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें, केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अगले ही दिन विशेष न्यायाधीश बवेजा ने उन्हें 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. और फिर अदालत ने ED की याचिका को स्वीकारते हुए केजरीवाल की रिमांड 4 दिन यानि 1 अप्रैल तक और बढ़ा दी. अब आज सुनवाई में उन्हें 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

 

By admin