25 अक्टूबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र25 अक्टूबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का सत्र

हरियाणा में विधानसभा 25 अक्टूबर को शुरू होगी लेकिन उससे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने 24 अक्टूबर यानि कल विधायक दल की बैठक बुलाई है। वहीं, यह भी तय माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का एलान हो सकता है।

बता दें कि, घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण स्पीकर बन सकते है और कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर का पद मिल सकता है। हालांकि नायब सिंह सैनी दिल्ली दौरे पर थे, उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी जिस मुलाकात में तय हो गया था स्पीकर और डिप्टी स्पीकर किसे बनाया जाएगा।

By admin