मध्यप्रदेश के जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में मंगलवार को जबरदस्त धमाका हुआ है। इस हादसे में 12 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। धमाका इतना तेज था कि पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह धमाका फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में उस समय हुआ जब एरियल बम में विस्फोट हो गया।
सूत्रों ने बताया कि, मलबे में कई कर्मचारियों के दबे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। राहत और बचाव टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए कर्मचारियों को निकालने में जुटी है