ऋषभ पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया सामनेऋषभ पंत की इंजरी पर बड़ा अपडेट आया सामने

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर को पुणे में खेला जाएगा। वहीं, इस बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक अपडेट सामने आया है। बेंगलुरु टेस्ट के दौरान पंत को घुटने में चोट लगी जिसके बाद ध्रुव जुरेल ने कीपिंग करते हुए दिखे थे। अब सवाल उठ रहे है क्या ऋषभ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?

खबरों के मुताबिक, ऋषभ पंत रिकवर हो चुके है। उन्हें घुटने के दर्द से राहत मिल चुकी है। बता दें कि, घुटने की चोट के कारण पंत ने कीपिंग नहीं की लेकिन बल्लेबाजी करने वो जरूर उतरे थे। भारत की दूसरी पारी में उन्होंने 99 रनों की शानदार पारी भी खेली। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान रन दौड़ने में परेशानी हो रही थी। बता दें कि पंत के उसी घुटने पर चोट लगी थी, जिसका कार एक्सीडेंट के बाद ऑपरेशन हुआ था।

बेंगलुरु टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की इंजरी पर बात करते हुए कहा, “उनके पैर का बड़ा ऑपरेशन हुआ था। हम सब जानते हैं कि वह कहां से गुजरे हैं. यह जरूरी है कि हम इस बारे में थोड़ा सावधान रहें कि वह कहां है और वह हमारे लिए क्या है. जब वह बैटिंग कर रहा था, तो सहज होकर नहीं भाग रहा था।”

इसके आगे रोहित शर्मा ने विकेटकीपिंग को लेकर कहा, “जब आप कीपिंग कर रहे होते हैं, तो आपको हर गेंद पर अपने घुटने के साथ बैठना होता है। हमने सोचा कि उनके लिए अंदर रहना और अगले मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट होना ठीक होगा।”

By admin