लेबनान से हिज्बुल्ला ने एक ड्रोन हमला किया और यह हमला मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर किया गया। हमले का लक्ष्य पीएम नेतन्याहू के घर पर था। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि भी की है और कहा है कि यह ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा जिसमें कोई हताहत नहीं हुई। IDF ने बताया कि, आज सुबह लेबनान की तरफ से दागे गए रॉकेट की वजह से हाइफा क्षेत्र में वॉर्निंग सायरन बज उठे। मिली जानकारी के मुताबिक ड्रोन सीधे अपने लक्ष्य को हिट करने में पूरी तरह से सक्षम था। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस बात की पुष्टि की है कि ड्रोन अटैक को रोक पाने के लिए एयर डिफेंस सिस्टम विफल रहा जिस कारण यह हमला हुआ। सुरक्षाबलों ने इसे बड़ी सुरक्षा चूक माना है क्योंकि एक ड्रोन हाइफ़ा के बाहरी इलाके में इसकी तलाश कर रहे सैन्य हेलीकॉप्टर के ठीक बगल से उड़ा था।