रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की PM Modi की तारीफरूस के राष्ट्रपति पुतिन ने की PM Modi की तारीफ

16वें ब्रिक्स समिट में भाग लेने के लिए 22-23 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी रूस का दौरा करेंगे। लेकिन इससे पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में पीएम मोदी की जमकर सरहाना की। पुतिन ने कहा कि, वह यूक्रेन में युद्ध के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जताई गई चिंता को लेकर उनके आभारी है।

बता दें कि, पुतिन से जब सवाल पूछा गया कि, रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता में भारत की भूमिका देखते है, तो उस पर उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी बातचीत का जिक्र किया और पीएम मोदी को अपना मित्र बताया और रूस इसके लिए उनका आभारी है।

पुतिन ने आगे कहा कि, इस युद्ध को समाप्त करने के लिए कोई समयसीमा तय करना कठिन है लेकिन उन्होंने युद्ध में धकेलने के लिए अमेरिका और नाटो को दोषी ठहराया। लेकिन इस युद्ध में उनका देश विजयी होगा।

By admin