एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहीं, सलमान खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। मुंबई पुलिस ने अब उनकी हत्या की साजिश रचने के मामले में एक शूटर को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पानीपत, हरियाणा से अरेस्ट किया गया है और उसका नाम सुक्खा है। उसे नवी मुंबई लाया गया है और गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें कि, अप्रैल में सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट, बांद्रा के बाहर अज्ञात लोगों के फायरिंग की थी। वहीं, इस साल की शुरुआत में सलमान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा था कि उन्हें अपने घर के बाहर हमला करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक है और ये काम उन्हें और उनके परिवार में लोगों की हत्या के इरादे से किया गया।