IND VS AUS : टीम इंडिया को अगले महीने बॉर्डर गवास्कर टॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। वहीं, इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारूओं की टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से बाहर हो गए है। 5 मैचों की होने वाली ये टेस्ट सीरीज में उनके खेलने की संभावना बिल्कुल नहीं है।
बता दें कि, फिलहाल ग्रीन चोटिल है और इस कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का ये स्टार खिलाड़ी अब कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर रहेगा। ग्रीन को पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर बैक इंजरी हुई थी जिसके लिए उन्हें घर भेजा गया था और स्कैन में सामने आया था कि उन्हें कई जगह पर फैक्चर है।IND VS AUS