Vijayadashami: हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इस बार वो करिश्मा हुआ. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा की राजनीति के नए नायक के रूप में उभर कर सामने आए और तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाने में सफल साबित हुए, भले ही नायब सिंह सैनी जीत का श्रैय पीएम मोदी को दे रहे है लेकिन सच मायनों में ये कमाल उन्होंने किया है। ऐसा हरियाणा बीजेपी के कार्यकर्ता और सीनियर नेता बोल रहे है. लेकिन विधानसभा चुनाव का दंगल नायब सिंह सैनी ने जीत लिया लेकिन अब सबके मन में सवाल सिर्फ एक है कि, हरियाणा में नायब सिंह सैनी के सिर जीत का ताज कब सजेगा.. यानि शपथ समारोह कब होगा?
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में इस बार वो करिश्मा हुआ. जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा की राजनीति के नए नायक के रूप में उभर कर सामने आए और तीसरी बार हरियाणा में कमल खिलाने में सफल साबित हुए, भले ही नायब सिंह सैनी जीत का श्रैय पीएम मोदी को दे रहे है। लेकिन सच मायनों में ये कमाल उन्होंने किया है। ऐसा हरियाणा बीजेपी के कार्यकर्ता और सीनियर नेता बोल रहे है. लेकिन विधानसभा चुनाव का दंगल नायब सिंह सैनी ने जीत लिया लेकिन अब सबके मन में सवाल सिर्फ एक है कि, हरियाणा में नायब सिंह सैनी के सिर जीत का ताज कब सजेगा यानि शपथ समारोह कब होगाVijayadashami
शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा। हाईकमान की ओर से नायब सिंह सैनी को ही मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हरी झंडी दी जा चुकी है। औपचारिक प्रक्रिया अभी बाकी है। विधानसभा चुनाव में नायब सैनी की परफार्मेंस वाकई लाजवाब रही है क्योंकि उन्हें केवल 58 दिनों का समय जनता के बीच बीताने को मिला और जो हाई कमान ने उन पर भरोसा जताया उस पर वो बिल्कुल खरा उतरें। होम मिनिस्टर अमित शाह ने चुनाव से पहले हुई रैली में नायब सैनी के मुख्यमंत्री होने पर मोहर लगा दी थी।Vijayadashami
गौरतलब है कि कुरूक्षेत्र में नायब सैनी द्वारा दी गई ये स्टेटमैंट की अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी होगी। ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं, कल दिल्ली में पीएम मोदी से हुई मुलाकात के बाद हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैं शपथ कब लूंगा इसके बारे में मुझे कुछ नहीं मालूम मेरी जो ड्यूटी थी, मैंने वह किया, अब विधायक दल किसको अपना नेता चुनेगा यह ऑब्जर्वर देखेंगे। इस विषय में मैं कुछ नहीं कहना चाहता. जो पार्लियामेंट्री बोर्ड का आदेश होगा वह सिर माथे पर विधायक दल की बैठक के बारे में केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। हमारा पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा हम उसको मानेंगे उनका फैसला ही अंतिम फैसला है. उन्होंने हरियाणा की जीत को मोदी जी की लोकप्रियता का परिणाम बताया।Vijayadashami