Dalit FamilyDalit Family

Dalit Family: महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोल्हापुर में एक दलित परिवार के यहां पहुंचकर उनके किचन में सब्जी-भाजी बनाई और फिर खाना भी खाया। राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर इसका वीडियों भी शेयर किया है। बता दें कि, कोल्हापुर में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद राहुल गांधी सीधे उंचगांव पहुंचे और यहां अजय कुमार तुकाराम सनदे के घर पहुंचे तो हर कोई हैरान रह गया।

बता दें कि, कांग्रेस नेता ने पहले चाय पी और अचनाक कहा कि भूख लग रही है और वे कुछ खाना चाहते है। तुकाराम के परिवार ने पूछा कि क्या खाना पसंद करेंगे तो राहुल गांधी ने कहा कि, आप लोग चिंता मत कीजिए मैं खुद हम सबके लिए कुछ बना दूंगा। इसके वो उनके किचन में गए और परिवार के साथ खाना बनाया।Dalit Family

राहुल गांधी ने वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं. जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता.” वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई. उन्होंने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया. हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी ‘हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई.’Dalit Family

राहुल गांधी ने आगे लिखा,  ‘पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की. बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे. लेकिन समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करे.’Dalit Family

By admin