Haryan Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की 90 सीटों के लिए मतदान जारी है। जबकि, प्रदेश में 12 बजे तक 29.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि, “पिछली बार बीजेपी ने हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था, लेकिन महज 40 सीटों पर आक कर रुक गई थी। अब 50 सीटों पर जीत की बात कह रही है, लेकिन इस बार कहां आकर रुकेगी ये देखना होगा।”
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा, “यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है अब हरियाणा के लोगों ने मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है।”
वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये दोनों ही पार्टियां बीजेपी की बी-टीम हैं। बहुत से निर्दलीय उम्मीदवार भी ऐसे हैं, जो बीजेपी द्वारा प्रायोजित हैं. लोग ऐसे उम्मीदवारों को नकार रहे हैं। Haryan Election 2024