‘अखियों से गोली मारे…’ जी हां, बॉलीवुड फिल्म के मशहूर एक्टर और पॉलिटिशियन गोविंदा के साथ एक हादसा हुआ और उनकी अपनी ही रिवॉल्वर से चली गोली उन्हें लग गई। बता दें कि, जब यह खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। अब राहत की खबर ये है कि, उनके पैर से गोली निकाल ली गई है और अब वो खतरे से बाहर है।
एक्टर ने बताया कि, जब यह हादसा हुआ तो उनके साथ एक बॉडी गार्ड घर पर ही मौजूद था। जख्मी हालत में ही पुलिस बॉडीगार्ड ने गोविंदा को अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी। वहीं, पुलिस ने बताया कि रिवॉल्वर में 6 गोलियां लोडेड थी जिसमें से एक गोली मिस फायर हुई। पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर का मिलाया है, जिससे पता चला कि लाइसेंस वैलिड है। रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी लेकिन काफी पुरानी थी। गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया. जांच में सामने आया कि रिवॉल्वर के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था।
गोविंदा के पैर में लगी फोटो भी सामने आ गई है