Jammu&Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के 3 जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ हो रही है। पुलिस और सुरक्षा मौके पर मौजूद हैं. आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।” इसी बीच आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाए गए हैं।Jammu&Kashmir
वहीं, भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर जानकरी देते हुए बताया, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, आज भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर द्वारा अरिगाम, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन जारी है”Jammu&Kashmir