हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए “डंकी” रूट से विदेश जा रहे युवाओं की समस्या को उठाया है। उन्होंने हाल ही में करनाल के घोघड़ीपुर गांव में एक परिवार से मुलाकात की, जिसका सदस्य अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हुआ था।
राहुल गांधी ने अपनी एक्स (Twitter) पोस्ट में लिखा कि हरियाणा के युवा बेहतर रोजगार और अवसरों की तलाश में विदेश जा रहे हैं, जो भाजपा सरकार के 10 वर्षों के शासन में बढ़ती बेरोजगारी का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति ने लाखों परिवारों को अपनों से दूर कर दिया है, जिससे न केवल युवा, बल्कि उनके परिजन भी प्रभावित हुए हैं।
कांग्रेस नेता ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि युवाओं को अपने देश में रोजगार के अवसर मिलते, तो वे कभी विदेश जाने की सोचते भी नहीं। उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर एक ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, जिससे हरियाणा के युवाओं को विदेश जाने की मजबूरी नहीं होगी।
अमित मान, जो “डंकी” रूट से अमेरिका गए थे, की कहानी ने इस मुद्दे को और गंभीर बना दिया है। यह रूट उन युवाओं के लिए है जो वीजा की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और अवैध तरीकों से विदेश जा रहे हैं, जिससे उन्हें भारी वित्तीय और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी इस मुद्दे को उठाते रहे हैं और संसद में विदेश मंत्रालय से पूछा था कि कैसे सरकार इन समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में लगभग 97,000 भारतीय नागरिक जंगल के रास्ते अमेरिका पहुंचे हैं।