दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर जनता की अदालत को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान PM मोदी और RSS से 5 सवाल पूछे अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा- जिस तरह मोदी जी ED CBI का डर दिखाकर सरकारें गिरा रहे हैं क्या RSS उससे सहमत है ? उन्होंने कहा कि. मोदी जी ने सबसे भ्रष्ट नेताओं को BJP में शामिल कराया, क्या RSS मोदी जी से सहमत है ? अगर RSS प्रमुख मेरे सवालों से सहमत है तो वो मुझे बताए. साथ ही उन्होंने कहा कि, उन्होंने निस्वार्थ भाव से दिल्ली वासियों की सेवा की है. महिलाओं के लिए बस का किराया फ्री किया है पानी बिजली सस्ती की है. जिसका फायदा दिल्ली वालों को मिल रहा है..