Mahua Moitra Summon: ED ने TMC नेता महुआ मोइत्रा को फेमा मामले में बुधवार को समन भेजा. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मोइत्रा को दिल्ली में पूछताछ के लिए 28 मार्च को बुलाया है. इससे पहले भी ED ने मोइत्रा को फेमा के तहत दो बार समन भेज चुकी है. इस मामले में मोइत्रा ने जांच के संबंध में दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी के तरीके को चुनौती देने वाली याचिका दायर की थी.जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

महुआ मोइत्रा की मांग:
मोइत्रा ने याचिका में मांग की थी कि मामले से संबंधित किसी भी गोपनीय या असत्यापित जानकारी को मीडिया में प्रसारित नहीं किया जाए. उन्होंने 19 मीडिया संगठनों का नाम लेते हुए अदालत से उन्हें चल रही किसी भी असत्यापित, अपुष्ट, झूठी, अपमानजनक सामग्री को प्रसारित या प्रकाशित करने से रोकने का आग्रह किया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *