CM Saini : कुमारी सैलजा की नाराजगी पर क्या बोले CM सैनी ?हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। एक तरफ जहां बीजेपी राज्य में तीसरी बार सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है तो वहीं, कांग्रेस भी सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, लोगों के उत्साह को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़े मार्जिन से हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने वाली है।CM Saini
वहीं, जब सीएम सैनी से कुमारी सैलजा के चुनाव-प्रचार में नहीं आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा दलित नेता है, बड़ी नेता है। कांग्रेस दलितों को दबाने का काम करती है। पहले अशोक तंवर की आवाज़ दबाई और अब कुमारी सैलजा की आवाज़ दबाने में लगे हैं।CM Saini
सीएम सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर कहा कि, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित समाज का योगदान बड़ा है। आप लोग (हुड्डा) अगर पैसे वाले है तो गरीब व्यक्ति की मेहनत है, मेहनत के ऊपर इस प्रदेश को आगे बढ़ाना है। CM Saini