छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में रसमड़ा औधोगिक क्षेत्र के स्थित जेडी इस्पात से एक बड़ी खबर सामने आई है.जहां पर प्लांट के फर्नेस में इस दौरान कार्यरत कर्मचारी की यहां पर जिंदा जलकर मौत हो गई हैं। ऐसे में इस घटना के चलते इस प्लांट में अभी हड़कंप मच यह गई हैं. सूत्रों के मुताबिक ये पूरा घटना अंजोरा चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात यानि 27 मार्च को देर रात में फर्नेस का एक ब्लास्ट होने के कारण इस दौराण वह कर्मचारी फर्नेस में गिर गया था. जिक्से ठीक बाद ही उस कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई हैं. बता दें इस कर्मचारी का नाम जितेन्द्र कुमार भूरिया उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है.
झारखंड का था निवासी :

वहीं इस यह कर्मचारी झारखंड का बताया जा रहा हैं. जो यहां आकर रसमड़ा के JD इस्पात में एक ठेका कर्मचारी के काम में कार्यरत था. बता दें की इस लोहे के प्लांट में हैवी स्ट्रक्चर लोहे के प्लेट और एंगल बनाने के काम किये जाते हैं. इसके साथ ही यहां पर मजदूरों के द्वारा फर्नेस से निकलने वाले गर्म लोहे के ऊपर से कचरे को यहां पर बड़े चम्मच से हटाने के काम बारी मैन के द्वारा किया जाता हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस :

इसे साथ ही इस हादसे को लेकर अब मजदूर के सहयोगी कर्मचारियों ने JD इस्पात के प्रबंधन पर सेफ्टी के सन्दर्भ में उन्होंने कई आरोप लगाए हैं साथ ही कर्मचारियों ने इस्पात के बाहर हंगामा कर दिया हैं. और मृतक कर्मचारी के परिजनों को कर्मचारी ने उचित मुआवजा देने की भी इस दौरान मांग करते हुए JD इस्पात के गेट के सामने प्रदर्शन कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक अभी इस मामले में अंजोरा चौकी थाना के पुलिस कर्मचारियों के जांच की जा रही है.

By admin