Haryana murderHaryana murder

Haryana murder: हरियाणा के रोहतक में गैंगवार की घटना हुई है। शराब के ठेके पर ही दोनों गैंग के बीच फायरिंग हुई जिसमें 5 लोगों को गोली मारी गई इसमें 3 की मौत हो गई। जबकि, 2 लोगों घायल हुए है। वहीं, मरने वालों में एक गैंगस्टर पलोटरा का छोटा भाई भी शामिल है। बता दें कि, यह गैंगवार पलोटरा गैंग और राहुल बाबा के बीच हुई। वारदात के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग गए।

बता दें कि, यह घटना रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। तीनों मृतक रोहतक के बोहर गांव के रहने वाले थे। वहीं, उनकी पहचान 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित नांदल और 28 वर्षीय विनय के रूप में हुई है।Haryana murder

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग और एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस इस वारदात को दो गैंग की आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।Haryana murder

By admin