IND VS PAK IND VS PAK

IND VS PAK : एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। चीन के हुलुनबुइर में खेले गए मैच में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से चित कर दिया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (13वें मिनट और 19वें मिनट) ने दोनों गोल दागे उधर पाकिस्तान की तरफ से इकलौता गोल अहमद नदीम (7वें मिनट) ने किया।

बता दें कि, पहले ही दोनों टीमे सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। मैच के दौरान पहले हाफ में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। गेम के पहले 7वें मिनट में ही पाकिस्तान ने बढ़त हासिल कर ली थी जब हन्नान शाहिद ने अहमद नदीम को पास दिया। नदीम ने भारतीय गोलकीपर को चकमा देते हुए गोल दाग दिया। लेकिन 6 मिनट बाद ही भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। IND VS PAK

वहीं, दूसरे हाफ में भारतीय टीम पूरी तरह से पाकिस्तान पर हावी रही। कप्तान हरमनप्रीत ने एक और गोल दागा और हाफटाइम के समय तक भारत 2-1 से आगे था। तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने बराबरी की कोशिश की, इस दौरान उसे कुछ पेनल्टी कॉर्नर भी मिले मगर भारतीय डिफेंस ने मौकों को नाकाम कर दिया। IND VS PAK

आपको बता दें कि, भारतीय हॉकी टीम की मौजूदा एशियन चैम्पियंस टॉफी में लगातार पांचवीं जीत रही। भारतीय टीम ने इससे पिछले मैच में कोरिया को 3-1 से हराया था। उससे पहले भारत ने मलेशिया को 8-1 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की थी। इससे भी पहले भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 3-0 और जापान को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी। IND VS PAK

By admin