CM kejriwal : हरियाणा विधानसभा चुनाव में कुछ दिनों का समय बचा है। उम्मीदवारों ने गुरुवार तक अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं, सभी पार्टियां अब पूरी तरह से प्रचार में जुट गए है। इन सबके बीच हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और अंबाला कैट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल विज ने कांग्रेस को लेकर बड़ा दावा किया और साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि, “ये (कांग्रेस) धड़ों का समूह है और हर धड़े ने अपने-अपने आदमी खड़े किए हैं। हमारे मुकाबले में कोई भी आए। मैंने यहां तक कहा था कि चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा आकर चुनाव लड़ लें या राहुल गांधी आकर लड़ लें, उन्हें अपनी हैसियत पता चल जाएगी. हमारी जनता सब जानती है।”CM kejriwal
अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उन्होंने कहा कि, “जमानत मिलना दोषमुक्त होना नहीं है। उन्हें शर्तों के साथ जमानत मिली है। बंदिशें अब भी उनके साथ हैं, बस पहले वे जेल में थे और अब वे जेल में नहीं है। अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आएं। लोग उन्हें देखना चाहते हैं, जिसने इतने अपराध किए हैं।”CM kejriwal