Kolkata Newsआरजी कर हॉस्पिटल के बाहर मिला लावारिस बैग

Kolkata News : रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की वारदात के बाद कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, अस्पताल के पास एक संदिग्ध लावारिस बैग से अब सनसनी फैल गई है और ये बैग विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाए गए प्रदर्शनकारियों के विरोध मंच के पास मिला है। लावारिस बैग की सूचना मिलने के बाद मौके पर बम स्कवॉड को बुलाया गया है।

बता दें कि, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच भी चल रही है, जिसमें ED की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। आपको बता दें कि, 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल अस्पताल के सेमिनार हॉल से 31 साल की रेजिडेंट-डॉक्टर शव मिला था, शरीर से कपड़े गायब थे शरीर पर चोटों के निशान थे और खून बह रहा था।Kolkata News

वहीं, इस घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स में नाराजगी बढ़ गई थी और वे हड़ताल पर चले गए थे। जबकि, इस मामले में पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है।Kolkata News

By admin