Haryan Election : हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर रही है। जेजेपी-एसपी गठबंधन ने अपनी 7वीं सूची जारी कर दी है जिसमें 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। वहीं, जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने लाडवा सीट से सीएम सैनी के खिलाफ एडवोकेट विनोद शर्मा को टिकट दिया है।
वहीं, जेजेपी ने कलायत से प्रीतम मेहरा कोलेखां, घरौंडा से राजपाल रोड़ कैमला, सिरसा से पवन शेरपुरा, हांसी से शमशेर ढुल और बाढ़ड़ा से लेफ्टिनेंट कर्नल यशवीर सिंह श्योराण को टिकट दिया है।Haryan Election