बांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XIबांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XI

INDIA VS BAN : बांगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की Playing XIभारत और बांगलादेश के बीच 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए उतरेंगे लेकिन अब ये देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल करते है। वहीं, रोहित के लिए खिलाड़ियों के सिलेक्शन पर काफी मुश्किल होने वाली है।

बता दें कि, पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। भारत के लिए ओपनिंग स्लॉट के लिए रोहित और यशस्वी तय है, नंबर 3 पर शुभमन गिल खेलेंगे और 4 पर विराट कोहली रहेंगे लेकिन सबसे मुश्किल पेंच जहां पर फंस रहा है वो है नंबर 5 और 6 इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन केएल राहुल के अनुभव को देखते हुए उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।INDIA VS BAN

सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट का ध्यान इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां राहुल का 50 टेस्ट मैचों का अनुभव उन्हें सरफराज से आगे दिखा रहा है। कुल मिलाकर टीम मैनेजमेंट को सरफराज खान की तेजी और केएल राहुल का अनुभव के बीच चयन करना है, जो एक दशक से नेशनल टीम का हिस्सा हैं और टेस्ट कप्तान भी रह चुके हैं।INDIA VS BAN

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल

By admin