Loksbha election2024: लोकसभा चुनाव को ले देके अब केवल एक महीने से भी कम दिन का वक्त बचा है। इसी चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने अपनी रणनीति बना रही है। तो वहीं इस बार मध्य प्रदेश का लोकसभा चुनाव काफ़ी दिलचस्प होने वाला है, कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपनी तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है।

तो दूसरी तरफ़ चुनाव से पहले ही पार्टी छोड़ने और उसको लेकर दलबदल का खेल लगातार जारी है। एक बार कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज चावला ने कांग्रेस के हांथ का साथ छोड़कर बीजेपी के कमल का दामन थाम लिया है। तो इसी कड़ी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। बता दें कि बसपा की यह सूची पहले और दुसरे चरण के लिए की जारी की गई है। इस सूची में तकरीबन बीएसपी सुप्रीमो मायावती, सहित 40 नाम किए घोषित हुए है।

तो दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को चेतावनी दी है।  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज (शनिवार को) राजगढ़ जिले के दौरे पर हैं। उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान पर कहा कि ‘मैं नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं, लेकिन पार्टी ने मुझे यहां से चुनाव लड़ने के लिए कहा है, इसलिए मैं यहां से चुनाव लड़ूंगा।’

 

By admin