Haryana : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है। उनकी गिनती हरियाणा बीजेपी के दमदार नेताओं में होता है। छह बार के विधायक अनिल विज को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अंबाला कैंट से टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद से ही विज ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है।
वहीं, अनिल विज की कार्यशैली को लेकर एक युवक ने उनपर गीत बनाया है बता दें कि, एक वीडियो सामने आया है जिसमे अनिल विज के लिए एक युवक गीत गा रहा है। वीडियो में विज भी सामने कुर्सी पर बैठकर युवक का गीत सुन रहे है। गीत के बोल हैं ‘हरियाणा में इसकी चौधर न्यारी सै…भ्रष्टाचार के आगे लगाम लगावे…अनिल विज जैसा नेता ना आया ने आवैगा.’ वहीं, इससे पहले भी अनिल विज के गाने बनाए जा चुके है।Haryana