Haryana congress : कांग्रेस ने शुक्रवार देर रात 90 में से 32 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें मौजूदा सभी 28 विधायकों को टिकट दिया गया है। इतना ही नहीं रेलवे की नौकरी से शुक्रवार की दोपहर को इस्तीफा दे शाम को कांग्रेस में शामिल होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है। तो वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी परंपरागत गढ़ी सांपला किलोई सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि लाडवा से सीएम नायब सैनी के सामने विधायक मेवा सिंह को उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान होडल से चुनाव लड़ेंगे। पिछली बार नीलोखेड़ी आरक्षित सीट से निर्दलीय जीतने वाले धर्मपाल गोंदर को टिकट दिया गया है। अधिकतर टिकट बंटवारे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की ही चली है। तीन दागी नेताओं को भी टिकट दिलाने में उन्होंने अपनी चलाई है। जजपा से आए पूर्व विधायक रामकरण काला को शाहबाद से टिकट दिया गया है। पानीपत के इसराना आरक्षित हलके से विधायक बलबीर वाल्मिकी का नाम भी देर रात घोषित कर दिया गया है।Haryana congress
कालका से कुमारी सैलजा समर्थक विधायक प्रदीप चौधरी को टिकट मिला है। नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी और सढ़ोरा आरक्षित से विधायक रेणु बाला पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। असंध से मौजूदा विधायक शमशेर सिंह गोगी को फिर से टिकट दिया गया है। इन तीनों की भी गिनती सैलजा समर्थकों में होती है।
वही कांग्रेस ने अपनी पार्टी के मौजूदा तीन दागी विधायकों को भी टिकट दिए हैं। सोनीपत से सुरेंद्र पंवार जेल से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कई मामलों में (ईडी) ने उन्हें गिरफ्तार किया हुआ है। महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और समालखा से धर्म सिंह छौक्कर को भी टिकट दिए हैं।Haryana congress
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया इन तीनों विधायकों को टिकट देने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके लिए अड़े हुए थे।
सिरसा की डबवाली सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अमित सिहाग, कालांवाली सुरक्षित सीट से विधायक शीशपाल सिंह, कलानौर सुरक्षित सीट से विधायक शकुंतला खटक, बादशाहपुर से विधायक राजेंद्र जूण, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, झज्जर सुरक्षित सीट से विधायक गीता भुक्कल, बेरी से विधायक डा. रघुबीर कादियान को एक बार फिर से टिकट थमाया गया है। रोहतक और झज्जर जिले की सभी सीट पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं।Haryana congress
भारत भूषण बत्रा को रोहतक शहर और कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से टिकट मिला है। फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से कांग्रेस ने इंजीनियर मामन खान को फिर से चुनावी रण में उतारा है।
पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलियास और फरीदाबाद एनआइटी से मौजूदा विधायक नीरज शर्मा को भी फिर से उन्हीं सीट पर चुनावी रण में उतारा गया हैं। गोहाना से जगबीर मलिक, बरौदा से इंदुराज नरवाल, सफीदों से सुभाष गांगोली को फिर से टिकट दिया गया हैं।Haryana congress
हरियाणा मे कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले हैं। शाहबाद विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने अनिल धंतौड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इस बार जजपा से आए रामकरण काला पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर पर दांव खेला है।Haryana congress
जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट दिया गया है। जुलाना में परमिंदर सिंह ढुल टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल थे, जबकि उनके बेटे रवींद्र ढुल के नाम पर भी चर्चा चल रही थी।
सुरेंद्र पंवार को कांग्रेस ने सोनीपत से टिकट दिया है और वो यहां से मौजूदा विधायक हैं लेकिन अभी जेल में बंद हैं। बता दें कि, जुलाई महीने में ईडी ने गिरफ्तार किया था। अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी ने छापेमारी की थी इसके बाद कार्रवाई करते हुए कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया था।Haryana congress