Brij bhushan statement: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधा है। उनके खिलाफ पहलवानों के हुए विरोध प्रदर्शन को याद करते हुए कहा कि, यह कदम दो साल पहले शुरू हुआ था। उन्होंने हरियाणा के पूर्व सीएम पर भी तंज कसा है।
बृजभूषण ने कहा कि, मैं बेटियों का गुनाहगार नहीं हूं, कोई गुनहगार है तो वह विनेश और बजरंग है। स्किप्ट लिखने वाले भूपेंद्र हुड्डा जिम्मेदार है। लगभग पौने दो साल तक इन्होंने कुश्ती की गतिविधि को लगभग ठप कर दिया।Brij bhushan statement
उन्होंने आगे कहा कि, इन्होंने 18 जनवरी को एक साजिश शुरू की थी और मैंने कहा था कि यह एक राजनीतिक साजिश है इसमें कांग्रेस शामिल थी, भूपेंद्र हुड्डा शामिल थे, दीपेंद्र हुड्डा शामिल थे और पूरी पटकथा लिखी गई थी। यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं था। दो साल बाद यह साफ हो गया इस नाटक में कांग्रेस शामिल थी।Brij bhushan statement
बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश से पूछे सवाल
विनेश फोगाट पर तीखा हमला करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, ‘क्या ये सच नहीं है कि एशियन गेम्स में बजरंग बिना ट्रायल के गए थे। मैं कुश्ती के जानकारों और विनेश फोगाट से पूछना चाहता हूं कि क्या एक खिलाड़ी एक दिन में दो वजन में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन के बाद पांच घंटे तक कुश्ती रुकवाई जा सकती है? आप नियम की बात कर रही हैं क्या ये नियम है कि एक दिन में एक खिलाड़ी दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दे इसमें आपने हक नहीं मारा? क्या पांच घंटे तक कुश्ती नहीं रुकवाई? क्या रेलवे के रेफरियों का इस्तेमाल नहीं हुआ? आप कुश्ती जीतकर के नहीं गई थीं, आप चीटिंग करके गई थीं, जूनियर खिलाड़ियों का हक मारकर गई थीं, भगवान ने वहीं सजा दी है आपको’Brij bhushan statement