IndiGo : हैदराबाद के लिए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से उड़ान भर चुकी इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली जिसके बाद विमान को नागपुर में इमरजेंसी लैंड करया गया। बता दें कि, फ्लाइट के उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही उसे नागपुर के लिए डायवर्ट किया गया और आपतकालीन लैंडिंग कराई गई।
एयरलाइन्स के मुताबिक फ्लाइट संख्या 6E 7308 को बम से उड़ाने की धमकी मिली था। इस विमान में 62 पैसेंजर सवार थे। वहीं, कंपनी ने ये दावा किया कि विमान ने नागपुर से हैदराबाद के लिए उड़ान भर ली है। IndiGo की ओर से जारी बयान के मुताबिक “1 सितंबर 2024 को बम की धमकी के कारण जबलपुर से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6ई 7308 को नागपुर की ओर मोड़ दिया गया। लैंड होने पर, सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई। यात्रियों को सहायता के साथ-साथ जलपान भी दिया गया, किसी भी असुविधा के लिए हम ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं।”IndiGo
बता दें कि, जैसे ही फ्लाइट के कैप्टन को सूचना मिलती है कि विमान में बम हो सकता है। जिसके बाद नागपुर में सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल कर प्लेन को सुरक्षित जगह पर खड़ा किया जाता है और जांच शुरू होती है IndiGo