IPL 2025IPL 2025

IPL 2025 : IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स बड़ा ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक के.एल राहुल को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि के.एल राहुल IPL 2025 में एलएसजी टीम में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। ऐसे में संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली इस टीम को अब आईपीएल सीजन में कप्तान की तलाश होगी।

बता दें कि, बीते कई दिनों से इसे लेकर अफवाह चल रही थी कि के.एल राहुल का लखनऊ की टीम में क्या फ्यूचर होगा? लेकिन अब इसे लेकर स्थ‍िति लगभग साफ हो गई है। वहीं, अब बस इस पर मुहर लगना बाकी है। सूत्रों ने बताया कि केएल राहुल अब आने वाले आईपीएल सीजन में लखनऊ टीम की कप्तानी नहीं करेंगे। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी को नए कप्तान की तलाश होगी।IPL 2025

हालांकि लखनऊ की टीम का नया कप्तान कौन होगा? क्या वो टीम के अंदर से ही होगा या मेगा ऑक्शन के जरिए आएगा?  इस बारे में अभी फैसला लिया जाना बाकी है। वहीं, टीम के मालिक ने एक दिन पहले ही बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। संजीव गोयनका ने कहा था कि वो अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। केएल राहुल फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स यानि LSG परिवार का अहम और अभिन्न हिस्सा हैं लेकिन एक दिन बाद ही सूत्रों ने केएल राहुल को लेकर बड़ी जानकारी दी।

वहीं अगर केएल राहुल कप्तानी से हटते हैं तो जाहिर है कि वो मेगा ऑक्शन में जाएंगे, जहां वो दूसरी टीमों से खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेल सकते हैं। क्योंकि अगर वो गए तो दिनेश कार्तिक के संन्यास के बाद वहां विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वैसे भी RCB को भारतीय विकेटकीपर की तलाश है। आईपीएल 2025 में कई टीमें ऐसी हैं जिन्हें ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज की तलाश है, ऐसे में राहुल इस विकल्प को पूरा करते हैं।IPL 2025

गौरतलब है कि IPL के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की करारी हार के बाद केएल राहुल और गोयनका का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में टीम के मालिक को कप्तान केएल राहुल पर गुस्सा निकालते देखा गया था। तभी से अटकलें लगाई जाने लगी कि LSG अपने कप्तानी में बड़ा बदलाव कर सकती है और IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले केएल को रिलीज कर सकती है। बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2022 से लखनऊ टीम के डेब्यू के बाद से टीम की कमान संभाल रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था। वहीं आईपीएल 2024 का सीजन लखनऊ की टीम के ल‍िहाज से बेहद खराब रहा था, जहां टीम सातवें नंबर पर थी।IPL 2025

By admin