Haryana news : हुड्डा परिवार को लेकर हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, भाजपा से साठ-गांठ न होती तो कांग्रेस नेता अजय माकन राज्यसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए होते। दुष्यंत चौटाला ने उचाना क्षेत्र की यात्रा के दौरान पत्रकारों से यह बात कही।
चौटाला ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “हुड्डा परिवार की भाजपा से साठगांठ जगजाहिर है। अगर साठगांठ नहीं होती तो आज अजय मानक राज्यसभा सदस्य होते।”Haryana news
बता दें कि जून 2022 में हरियाणा की दो राज्यसभा सीट के लिए चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ की वजह से माकन को हार का सामना करना पड़ा था। परिणाम की घोषणा से पहले माकन की जीत लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली थी। Haryana news