हरियाणा चुनाव की तारीखों में नहीं होगा कोई बदलावहरियाणा चुनाव की तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने मुलाकात की। यह मुलाकात किसान आंदोलन पर विवादास्पद टिप्पणी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हिदायत मिलने के कुछ दिनों बाद हुई।

बता दें कि, यह दूसरा मौका है जब कंगना रनौत ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है। उन्होंने इस सप्ताह की शुरुआत में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के साथ विवाद खड़ा कर दिया था।

कंगना रनौत ने एक साक्षात्कार में कथित तौर पर कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और वहां बलात्कार तथा हत्याएं हो रही थीं। इस साक्षात्कार की एक क्लिप ‘एक्स’ पर भी उन्होंने साझा किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि अगर देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो भारत में भी ‘बांग्लादेश जैसी स्थिति’ पैदा हो सकती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों के प्रदर्शन के दौरान ‘‘लाशें लटकी थी और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही थीं।’’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *